खड़गपुर: पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर के रहने वाले युवक को कोरोना के संदेह में बेलेघाटा अस्पताल में भरती कराया गया था लेकिन वह भाग कर घर आ गया और जब इसके बारे में टाउन थाना व खड़गपुर को जानकारी मिली तो हड़कम्प मच गया। कोरोना के संदेह में जिस युवक को अस्पताल में भरती कराया गया वह भाग गया है। इसी बात को लेकर पुलिस व नगरपालिका प्रशसान पूरी तरह से उसकी खोज में जुट गये और आखिरकार उस युवक को पकड़ कर फिर से अस्पताल भेज दिया गया।
पता चला कि पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर शहर के 5 नम्बर वार्ड के भवानीपुर के आजाद बस्ती में रहने वाले एक युवक को ज्वर व सीने में दर्द की शिकायत होने के कारण उसे पहले खड़गपुर महकमा अस्पताल में भरती कराया गया था जहां से बाद में उसे मेदिनीपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेज दिया गया लेकिन उसकी हालत को देखते हुये अतंतः उसे बेलेघाटा आईडी अस्पताल भेजा गया जहां उसे नीलरतन अस्पताल भेज दिया गया। वहां पर उसे बताया गया कि उसे जो शिकायत है उससे कोरोना होने का संदेह है अतएव उसे बेलेघाटा अस्पताल में ही रहना होगा लेकिन युवक परिवार समेत वहां से घर आ गया। जिसके बाद इलाके में आतंक फैल गया और स्थानीय लोगों द्वारा उसे फिर से अस्पताल ले जाया गया।
इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि कोरोना के संदेह में बेलेघाटा आईडी अस्पताल भेजा गया युवक वहां से भाग आया है और इस बात का पता चलते ही स्थानीय पुलिस व नगरपालिका प्रशसान उस युवक की खोज में जुट गया। पुलिस को जानकारी मिली कि वह युवक टोटो से खड़गपुर में घूम रहा है। आखिरकार उसे पकड़ लिया गया और मिदनापुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल भर्ती करा दिया गया है। जिसके बाद पुलिस व पौरसभा के अधिकारियों की चैन की सांस ली।