परिवार समेत अनशन पर बैठा युवक |
स्कूल के समय से युवक एक युवती से प्रेम कर रहा है, उसके बाद काॅलेज और काॅलेज के बाद विश्वविद्यालय तक दोनों के बीच प्रेम रहा। प्रेमिका वर्तमान समय में यादवपुर विश्विद्यालय की छात्रा है और प्रेमी जंगलमहल छोड़कर महानगर में काम करता है। दोनों के बीच प्रेम चल रहा था कि अचानक उनके जीवन में काली घटा छाती नजर आयी। युवक ने सुना की उसक प्रेमिका का कहीं और विवाह हो रहा है और उसके बाद ही वह अपने परिवार समेत अपनी प्रेमिका के घर के सामने अनशन पर बैठ गया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
घटना रविवार को झाड़ग्राम जिले के पाटासिमुल गांव में घटी। जहां रहने वाली युवती के घर के सामने मोहनपुर का रहने वाला प्र्रेमी युवक निलिमेष अपने परिवार के साथ अनशन पर बैठ गया। सूत्रों की मानें तो उस गांव के अधिकतर लोग दोनों की प्रेम कहानी जानते हैं और दोनों के परिवार के बीच आना जाना भी थ लेकिन पिछले चार दिनों पहले युवती के घर वाले उसके लिये रिश्ता देखने के लिये झाड़ग्राम गये थे। दोनांे के परिवार विवाह के लिये राजी भी हो गये। दूसरी ओर इस बात की जानकारी मिलने पर युवती के प्रेमी निलिमेष ने उससे मिलने का प्रयास करने लगा लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह उससे नही मिल सका। जिसके बाद ही उसने यह कदम उठाया है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
रविवार को प्रेमी युवक निलिमेष ने कहा कि वह उस युवती को चाहता है, उससे विवाह करना चाहता है और युवती भी से चाहती है लेकिन उसके परिवार वाले उसे घर में कैद कर रखा है। निलिमेष का कहना है कि यदि युवती बाहर आकर उससे कह दे कि वह उसे नही पसंद करती तो वह चला जायेगा क्यों कि वह उसकी इच्छा के विरुद्व कुछ नही करना चाहता। यद्यपि इस बारे में युवती के घरवालों की कोई प्रतिक्रया नही मिल सकी है।