Homeএখন খবরखड़गपुर के एक तालाब से युवती का अर्धनग्न शव बरामद, मामले की...

खड़गपुर के एक तालाब से युवती का अर्धनग्न शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

खड़गपुर शहर के इंदा इलाके में मंडल तालाब में शनिवार की सुबह एक युवती का शव पाये जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। उस युवती का शव वहां कैसे पहुंचा उसके बारे में कोई सुराग नही मिला है और न ही युवती की पहचान हो पायी है। युवता का शव अर्धनग्न होने की वजह से लोगों को संदेह है कि उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गयी।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिली कि खड़गपुर पौरसभा के 24 नम्बर वार्ड में मौजूद मंडल तालाब से एक युवती का शव शनिवार की सुबह पाया गया। चूंकि तालाब चारों ओर से घिरा हुआ है जिसके कारण रास्ते से आने जाने वाले लोगों को इस बारे में जानकारी नही मिली। शव काफी फूल चुका है जिसके कारण उसकी पहचान करना नामुमकिन हो रहा है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
सूत्रों से पता चला कि युवती के शरीर पर उपर के हिस्से में कपड़े मिले हैं लेनिक नीचे की सलवार नही मिला। इलाके की एक युवती के पिछले कई दिनों से लापता होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसके घरवालों को तालाब से बरामद युवती का शव दिखाया लेकिन उनलोगों ने उसे नही पहचाना। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular