मेदिनीपुर: जापान से दो दिनों पहले वापस आये पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गढ़बेता के एक युवक अचानक बीमार पड़ गया। उसके पेट व सर में अचानक दर्द होने लगा उसके अलावा उसे श्वास कष्ट शुरु हो गया। जिसके कारण वह इलाज के लिये मेदिनीपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी चिकित्सा पहले डायरिया के संदेह में शुरु की लेकिन जब पता चला कि वह जापान से वापस लौटा है तो चिकित्सकों की भौंहे तन गयीं और उसे अस्पताल में भरती करने का फैसला किया गया। मेदिनीपुर मेडिकल काॅलेज के अध्यक्ष पंचानन कुंडू ने कहा कि उस युवक की लार को जांच के लिये भेजा गया है उसकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि वह कोरोना से पीड़ित है अथवा नही।
पश्चिम मिदनापुर जिले के मुख्य स्वास्थय अधिकारी गिरीशचंद्र बेरा ने कहा कि चूंकि वह जापन से आया है इसलिये रिस्क नही लिया जा सकता और उसके लार को जांच के लिये बेलेघाटा अस्पताल भेजा गया है और फिलहाल उसे स्वास्थ विभाग से 14 दिनों के लिये उसके घर में ही निगरानी में रखा गया है। मालूम हो कि कोरोना तथा कोविड 19 विश्वव्यापी महामारी के रुप में सामने आयीह है और पिछली रात को कर्नाटक में एक वृद्व की कोरोना के कारण मौत हो गयी।
जिसके कारण पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है और अब पश्चिम मिदनापुर जिले में भी कोरोना का आतंक फैल रहा है। हालांकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेताजी इंडोर स्टेडियम में कोरोना के रोकथाम के लिये कुछ सलाह दी है।